पानीपुरी के पैसों पर से दो गुटों में मारपीट

तीन घायल, अचलपुर के सुलतानपुरा की घटना

अमरावती/दि.4 – अचलपुर के सुलतानपुरा परिसर में पानीपुरी के पैसों के विवाद पर से दो गुट आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर मारपीट हो गई. इस संघर्ष में दोनों गुटों के तीन लोग घायल हो गए. घायलों पर अचलपुर के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.
इस प्रकरण में परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों गुटों के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. शुभम सुरेश लिखार (26) नामक युवक द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक शुभम की पानीपुरी की दुकान हैं. उसके पास संदिग्ध उग्गी उर्फ आशीष माणिकराव धुरंधर (33) नामक युवक पानीपुरी खाने के लिए आया था. 20 रुपए की पानीपुरी खाने के बाद आशीष द्बारा 100 रुपए का नोट दिए जाने पर शुभम ने उसे 80 रुपए वापिस किए. लेकिन वह 80 रुपए न देने का आरोप कर आशीष ने शुभम के साथ विवाद किया और गालीगलौच की. साथ ही पत्थर मारकर शुभम को घायल कर दिया. जख्मी की शिकायत पर पुलिस ने आशीष धुरंधर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. वहीं आशीष धुरंधर की शिकायत के मुताबिक पैसे वापिस न करने के बावजूद संदीग्ध शुभम लिखार और दो अन्य लोगों ने पैसे देने की बात कहते हुए चाकू से वार किया और लाठी से भी मारपीट की. इस हमले मेें आशीष धुरंधर घायल हो गया. आशीष की शिकायत पर संदिग्ध शुभम समेत अन्य दो पर मामला दर्ज किया गया हैं.

Back to top button