बोलेरो और दुपहिया की टक्कर में दम्पति घायल
दर्यापुर- अकोट मार्ग पर समदा-सौंदाली पुल पर हुआ हादसा

* आरोपी चालक वाहन लेकर फरार
येवदा/दि.4 -दर्यापुर-अकोट मार्ग स्थित समदा-सौंदली परियोजना के पुल पर मंगलवार को एक गंभीर सडक हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो कार एमएच 27/ बीजेड3685 और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमएच 27 एयू 1827 की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई. दुर्घटना में थीलोरी निवासी बबन राकपांजर और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे स्थानीय नागरिकों ने तत्काल अपनी गाडियां रोककर घायलों को सहायता दी और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर दोनों को अमरावती के अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो कार चालक घटना के तुरंत बाद वाहन वहीं छोडकर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही येवदा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और आवश्यक जांच शुरू की.





