बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को शिंदे सेना की धमकी
शिवसैनिक आपको भगा देंगे

* जिला प्रमुख राजेश कदम का दावा
डोंबिवली/दि.4 – शिवसेना के शिंदे गट के एक के बाद एक अनेक नेताओं तथा पदाधिकारियों को महामंडल एवं अन्य प्रलोभन दिखाकर बीजेपी में शामिल कर रहे प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को शिवसैनिक भगा देने की चेतावनी जिला प्रमुख राजेश कदम ने दी. कदम ने ताना भी मारा कि, एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर बीजेपी के साथ गठजोड किया है. यह वरिष्ठों का विषय है. उस पर बोलने की क्षमता प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण की है क्या?
कल्याण ग्रामीण के विधायक राजेश मोरे के साथ राजेश कदम ने मीडिया सम्मेलन लेकर बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना किया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी अनुशासन और विश्व में नंबर-1 बताई जाती है. ऐसे में बीजेपी और शिवसेना की युति नैसर्गिक विचारों पर आधारित है. जिससे उन्हें लगता है कि, इस बारे में बोलने का चव्हाण को अधिकार नहीं है. चव्हाण की कथित कारगुजारियां जारी रही तो शिंदे सेना और बीजेपी में दरार पड जाएगी और यहां शिवसैनिक ऐसे गुस्से में है कि, रवींद्र चव्हाण को भगा देंगे.
कदम और मोरे ने आरोप लगाया कि, बीजेपी नेता चव्हाण न केवल लीडर्स भगा रह हैं, बल्कि अनेक काम और योजनाएं भी ले जा रहे हैं. शिवसेना के उम्मीदवारों को विविध प्रलोभन और ऑफर देकर पार्टी के नेताओं को फोड रहे हैं.





