शादी के लिए नाबालिग को धमकी देनेवाला युवक गिरफ्तार
नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.4 – एक नाबालिग युवती का लगातार पीछा कर और उसे बीच रास्ते में रोककर अपने साथ शादी करने अन्यथा परिवार के सदस्याेंं को जान से मारने की धमकी देनेवाले युवक को नांदगांव पेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम साई नगर निवासी राहुल अरूण धुर्वे (26) हैं.
जानकारी के मुताबिक राहुल धुर्वे यह पिछले कुछ दिनों से नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 14 वर्षीय युवती का पीछा करता था. 25 नवंबर को यह नाबालिग युवती दुकान में गई तब उसे बीच रास्ते में रोककर राहुल ने उसे बातचीत करने के लिए दबाव डाला. इस कारण युवती भयभीत हो गई और उसने घर पहुंचकर अपनी मां को सारी बात बताई. लेकिन बदनामी के डर से मां ने कुछ नहीं किया. इस कारण राहुल का साहस और बढ गया. वह युवती के शाला तक पहुंच गया और लगातार उसका पीछा कर रहा था. इस कारण फिर से उसने अपनी मां को इस बात की पूरी जानकारी दी. तब मां ने अपने पति को यह बात बताई. पश्चात युवति के माता-पिता उसकी शाला में गए तब राहुल उन्हें शाला के बाहर दिखाई दिया. उन्होंने इस युवक को पकडने का प्रयास किया. लेकिन वह वहां से भाग गया. पश्चात नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.





