मनपा चुनाव के मुहाने पर ‘लोक सरकार संघर्ष समिति’ का पुर्नगठन

हाजी शेख सिद्दीकी बने अध्यक्ष

* पश्चिम क्षेत्र की राजनीति गरमाई
अमरावती/दि.4- ऐन मनपा के चुनाव मुहाने पर लोक सरकार संघर्ष समिति का पुनर्गठन होने से पश्चिम क्षेत्र की राजनीति गर्मा उठी हैं. 2008 में गठीत लोक सरकार संघर्ष समिति बीते कई वर्षों से सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही हैं. बुधवार को चांदनी चौक स्थिति समिति के कार्यालय में समिति के पूर्व अध्यक्ष काजी खालीद अली की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक ली, जिसमें सर्वसम्मती से कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष पद की बागडोर हाजी शेख सिद्दीक को सौंपी गई.
पश्चिम क्षेत्र की राजनीति का मुख्य द्बार चांदनी चौक माना जाता हैं. ऐसे में चांदनी चौक पर लोक सरकार संघर्ष समिति के कार्यालय में हुई बैठक में समिति का पुनर्गठन करने से राजनीतिक गलियारों में विविध चर्चाए व्याप्त हैं. सभा में सर्वसम्मती से उपाध्यक्ष पद पर शेख सईद (लीडर), सहसचिव पद पर हाजी डॉ. हफीद अहमद, कोषाध्यक्ष पद पर हाजी जमील अहमद तथा सदस्य के रूप में मो. शफीउद्दीन सोहेल अहमद, उमर खान, मो. अयुब खान, नजमोद्दीन सरकार, शेख कलीम, मकसुद अहमद, मो. उस्मान मंसुरी, शाहरूख जानवानी, अब्दुल सईद का चयन किया गया.
समाजहित में कार्य का उद्देश्य
समाजहित में कार्य का उद्देश्य 2008 में गठीत लोक सरकार संघर्ष समिति का उद्देश्य सामाजहित के कार्य करना है. नागरिकों की समस्याओं का निराकरण हो, उन्हें योग्य मार्गदर्शन मिले, शिक्षा के प्रति जनजागृति जैसे उद्देश्य को लेकर समिति कार्य कर रही हैं.
* 2008 में गठन
लोक सरकार संघर्ष समिति का गठन 2008 में किया गया. समिति स्थापना में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद आसीफ हुसैन की भूमिका महत्वपूर्ण बतायी जा रही हैं. समिति के पहले अध्यक्ष मरहुम अब्दुल करीम रिजवी थे.

Back to top button