नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार, मामला दर्ज
तिवसा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.4- पिछले एक साल से अमरावती में रहते हुए शिक्षा लेनेवाली एक 17 वर्षीय छात्रा को उसके दोस्त ने तिवसा मिलने के लिए बुलाया और उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए. पश्चात पीडिता ने तिवसा थाने में दर्ज की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हैं. आरोपी का नाम तिवसा निवासी अरमान शफीक शहा हैं.
जानकारी के मुताबिक पीडित छात्रा का तिवसा थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह पिछले एक साल से अमरावती में शिक्षा ले रही है. 26 अगस्त को इस छात्रा के दोस्त अरमान शफीक शहा ने अमरावती से उसे मिलने के लिए तिवसा बुलाया. पीडिता के तिवसा पहुंचने पर अरमान उसे अपनी दुपहिया पर बैठाकर तिवसा से 15 किमी दूरी पर स्थित पर्यटन स्थल पर ले गया और वहां पीडिता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. पश्चात उसे तिवसा बस स्टैंड पर छोड दिया. पीडिता अमरावती अपने कमरे पर पहुंची तब उसकी तबियत ठिक न लगने से उसके सहेली पहले शहर के एक निजी अस्पताल और पश्चात पीडीएमसी अस्पताल ले गई. जहां उसे भर्ती किया गया. पीडिता के बयान के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी अरमान शफीक शहा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (आय), 137 (2) और पोक्सो की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज किया और घटनास्थल तिवसा थाना क्षेत्र का रहने से प्रकरण तिवसा पुलिस की तरफ रेफर कर लिया. तिवसा पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.





