पटवारियों की मनमानी खत्म, केवल 15 रुपए में अधिकृत उतारा

राजस्व विभाग का ऐतिहासिक फैसला

* मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा घोषणा
मुंबई/दि.4 – राजस्व महकमे में एक के बाद एक बडे बदलाव वाले निर्णय लागू करने का सिलसिला मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जारी रखा है. इसी कडी में केवल 500 रुपए में टुकडा का पंजीयन करने के बाद अब बडा ऐतिहासिक निर्णय किया है. जिससे भूमि के व्यवहारों में पारदर्शिता और गति आने के दावे जानकार कर रहे हैं. मंत्री बावनकुले ने आज घोषणा कर दी कि, डिजिटल 7/12, 8-अ और फेरफार के उतारे केवल 15 रुपए में दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि, इस निर्णय और घोषणा से पटवारियों की मनमानी खत्म हो जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों से राजस्व विभाग के उपरोक्त निर्णय का जोरदार स्वागत हो रहा है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा डिजिटल 7/12 और 8-अ दिए जाने का निर्णय किया गया है. यह जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि, प्रदेश करोडों लोगों को इसका बडा फायदा होगा. इस निर्णय से जनता को कई लाभ प्राप्त होंगे. 7/12 के डिजिटल स्वरुप को अधिकृत मान्यता मिल गई है. मात्र 15 रुपए में अधिकृत कॉपी मिल जाएगी. इस निर्णय से पटवारी की मुहर और सही की अब जरुरत नहीं रह गई है. डिजिटल हस्ताक्षर, क्यूआर कोड, 16 अंकों का जांच क्रमांकयुक्त 7/12, 8-अ और फेरफार उतारे सहज उपलब्ध होने का दावा मंत्री महोदय ने किया. उन्होंने बताया कि, यह सभी डिजिटल डॉक्युमेंट सभी शासकीय कार्यालयों, बैंक और अदालतों में मान्य होंगे.
इससे पहले 7/12 की अधिकृत कॉपी के लिए चक्कर काटने पडते थे. कई बार चिरीमिरी दिए बगैर काम नहीं होता था. रिश्वत देने से मना करनेवाले व्यक्ति को पटवारी कार्यालय चक्कर लगवाए जाते थे. किंतु सरकार के नए निर्णय से लोगों को बारंबार नहीं जाना पडेगा. भूमि के व्यवहार संबंधी प्रलंबित सैकडों प्रकरण एक क्षण में सुचारु होने की संभावना इस निर्णय से हो गई है. इस बदलाव के कारण प्रशासकीय कामों में समन्वय आएगा. सरकारी कार्यालयों में कागजात का लेन-देन तेजी से होगा.

Back to top button