बीजेपी के 175 नगराध्यक्ष आए तो समझ लो
ईवीएम हैक कर जीता चुनाव

* कांग्रेस नेता वडेट्टीवार का आरोप
मुंबई/दि.4 – कांग्रेस के नेता विधान मंडल विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, राज्य में बीजेपी के 175 नगराध्यक्ष चुने गए तो समझ लेना कि, बीजेपी ने ईवीएम हैक कर चुनाव जीता है. वडेट्टीवार ने कहा कि, ईवीएम के बारे में बीजेपी की भूमिका स्पष्ट है तो फिर परिणामों के लिए 20 दिनों का इंतजार की नौबत क्यों आ रही है. वडेट्टीवार ने बीजेपी नेताओं के 175 से अधिक नगराध्यक्ष पद जीतने के दावे पर उपरोक्त प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि, साबित हो जाएगा कि, बीजेपी ने बेईमानी कर निकाय चुनाव जीता है. स्ट्राँगरुम बनाए गए है, किंतु वहां बाहर कई प्रकार की गडबडियां होने का दावा कांग्रेस नेता ने किया और कहा कि, स्ट्राँगरुम के बाहर बडी स्क्रीन लगाकर लाइव एक्सेस उम्मीदवारों को दिए जाने का काम चुनाव आयोग ने करना चाहिए. आयोग ऐसा नहीं करेगा. इसका मतलब सरकार का 175 नगराध्यक्ष जीतने का टार्गेट पूरा होनेवाला है.





