डॉक्टर युवती पर चाकू से हमले के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या
नागपुर के नंदनवन परिसर की घटना

नागपुर/दि.4- आयुर्वेद शाखा में वैद्यकिय शिक्षा लेनेवाली युवती पर प्रेमी ने हत्या करने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया. प्रेमिका खून से सनी हालत में गिरने के बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. यह सनसनी खेज घटना आज गुरूवार 4 दिसंबर को तडके 4 बजे के दौरान नंदनवन परिसर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवक और संबंधित युवती दोनों नांदेड जिले के खेडेगांव के रहनेवाले थे. दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से प्रेम संबंध थे. युवती आयुर्वेद शाखा में स्नातक शिक्षा ले रही हैं. वह नागपुर के शासकीय महाविद्यालय में है. जबकी युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. नागपुर में आने के बाद प्रेमिका युवती किसी के प्यार में रहने का संदेह प्रेमी को था. इस कारण युवक भी नागपुर उसके पास आ गया. दोनों नंदनवन परिसर में अलग-अलग कमरे में किराए से रहते थे और दोनों का एक दूसरे के रूम पर आना-जाना था. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तीसरे युवक के कारण दूरियां बढने लगी थी. युवक के बार-बार पूछने पर भी वह युवक केवल अपना दोस्त हैं ऐसा ही प्रेमिका कह रही थी. लेकिन प्रेमी को उसके चरित्र पर संदेह था. बुधवार को वह युवती युवक के घर मुक्काम करने आयी थी. दोनों के बीच उसी दोस्त को लेकर जोरदार विवाद हो गया. पश्चात युवक ने चाकू से अपनी प्रेमिका पर हमला कर दिया. प्रेमिका खून से सनी हालत में नीचे गिरते ही युवक ने आत्महत्या कर ली. तडके यह घटना उजागर हुई. नंदनवन पुलिस ने जख्मी युवती को अस्पताल में भर्ती किया. जबकि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल में रवाना कर दिया. नंदनवन पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





