सैकडों लोको पायलट दूसरे दिन भी रहे भूखे

48 घंटे का आंदोलन पूर्ण

बडनेरा /दि.4- मध्य रेल भुसावल डिवीजन के सैकडों लोको पायलट ने दो दिन भूखे रहते हुए काम कर अपना आंदोलन चलाया. उन्होंने 12 प्रकार की मांगे रेल प्रशासन के सामने रखी है. जिसमें मुख्य रुप से मेल-एक्सप्रेस क्रू को तनावमुक्त करने बंद लिंक को जारी करने, 7 वें दिन आवधिक विश्राम सुनिश्चित करने, मुख्यालय लांघकर गाडी अथवा कार्य न करवाने, ड्यूटी साइन ऑफ 9 घंटा सुनिश्चित करने, ब्रेक वैन की असुरक्षित परिचालन बंद करने, रात्रिकालिन गाडियों की संरक्षित सीमा समीक्षा कर गाडियों का समायोजन करने और भुसावल मंडल के सभी रनिंग रुम में सुधार की मांग करते हुए आंदोलन किया. मालगाडी पर लोको पायलट की ड्यूटी 8 घंटे सुनिश्चित कर ओपीएस लागू करने की भी मांग रखी.

Back to top button