चरित्र पर संदेह कर पति ने की पत्नी की हत्या

खैरी दोनोडा ग्राम की घटना

* आरोपी पति गिरफ्तार
अमरावती/दि.5 – जिले के आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र में आनेवाले खैरी दोनोडा ग्राम में चरित्र पर संदेह कर पति ने पत्नी को बांबू की लाठी से बेदम पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गुरूवार 4 दिसंबर को सुबह यह घटना उजागर हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भागने की तैयारी में रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पारधी बेडे पर घटित इस घटना में मृतक का नाम सबाना जानराव भोसले (32) हैं. जबकि आरोपी पति का नाम जानराव उर्फ ज्ञान्या भोसले (35) हैं.
जानकारी के मुताबिक जानराव भोसले अपनी पत्नी सबाना के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ मारपीट किया करता था. पारधी बेडे पर कोई झगडा छुडाने गया तो उसके साथ भी वह गालीगलौच करता था. इस कारण कोई भी उनका विवाद छुडाने के लिए जाता नहीं था. जानराव ने अपनी सास के साथ भी मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया था. बुधवार 3 दिसंबर की रात जानराव ने पत्नी सबाना के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ विवाद किया और बांबू की लाठी से उसके साथ बेदम मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया.

* गुरूवार की सुबह हुई घटना उजागार
गुरूवार को सुबह यह मामला बेडे के अन्य नागिकों के ध्यान में आने पर आसेगांव पूर्णा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. थानेदार सुरज तेलगोटे ने अपने दल के साथ बेडे पर पहुंचकर पंचनामा किया. घटनास्थल पर फॉरेन्सिक दल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया. दूसरी तरफ हत्या करने के बाद भागने की तैयारी में रहे जानराव भोसले को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, हेड कांस्टेबल इजहार गनी, नागराज स्वामी, पंकज गावंडे के दल ने की.

Back to top button