18 को सत्यपाल महाराज की सत्यवाणी

गाडगेबाबा के समाधि स्थल पर आयोजन

दर्यापुर /दि.5 – शहर में स्थित गाडगेबाबा नगर में श्री संत गाडगेबाबा का 69 वां पुण्यतिथि महोत्सव 14 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है. इस वर्ष 18 दिसंबर को सत्यपाल महाराज का सत्यवाणी कार्यक्रम रात 8 बजे बाबा के समाधि स्थल पर आयोजित किया गया है.
सप्त खंजेरी के निर्माता व समाज प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज का सप्त खंजेरी प्रबोधन का कार्यक्रम संपूर्ण महाराष्ट्र भर में शुरु है. लगभग 35 वर्षों के बाद सत्यपाल महाराज की सत्यवाणी का सूर सुनने को मिलेगा. इस पुण्यतिथि महोत्सव में 18 दिसंबर को कीर्तन के लिए सत्यपाल महाराज को श्री संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर ट्रस्ट की ओर से व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे, श्री गाडगेबाबा मिशन के संचालक सागर देशमुख, गजानन देशमुख, प्रतिभा साहित्य संघ के मंगेश वानखडे ने सभी को आमंत्रित किया है. सत्यपाल महाराज के पिता विश्वनाथ चिंचोलकर के पुण्यतिथि पर अभिवादन किया. इस अवसर पर सत्यपाल महाराज, गजानन चिंचोलकर, अशोक अनासाने, बेदरकर, प्रज्वल पाल वानखडे, हरीश सपकाल, गणेश पिसाट, सुनील चिंचोलकर उपस्थित थे.

Back to top button