जीत की आशा में अब शुरू हुआ ‘अनुमान’ लगाना
राजनीतिक नेता था कार्यकर्ताओं की अब 21 दिसंबर के नतीजे की तरफ नजर

अमरावती/दि.5 – जिले में मंगलवार को नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए शांतिपूर्ण और बड़े उत्साह के साथ मतदान हुआ. मतदाताओं ने अपने अधिकारों का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लिया. अब जबकि मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है. सभी राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से उम्मीदवारों का ध्यान रविवार 21 दिसंबर को होने वाली मतगणना के परिणामों पर केंद्रित है. नेता और कार्यकर्ता इस समय भविष्यवाणियां कर रहे हैं. दरअसल, मतगणना अगले ही दिन, यानी बुधवार, 3 दिसंबर को होनी थी. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच के आदेश के अनुसार 3 दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को मतगणना कराने का फैसला सुनाया गया है. इस वजह से नतीजे लगभग 18 दिन टल गए हैं.
जिले की अचलपुर, दर्यापुर, चिखलदरा, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरुड, शेंदुरजाना घाट, चांदूर रेलवे और धामनगांव रेलवे नगर परिषदों और दो नगर पंचायतों धारणी और नांदगांव खंडेश्वर के लिए मतदान मंगलवार 2 दिसंबर को हुआ. 68.38 प्रतिशत वोट पड़े. नतीजों में देरी होने के कारण जिले की राजनीति में अटकलों का दौर जारी है. हर पार्टी और प्रत्याशी के समर्थक अपनी सुविधानुसार जीत के आंकड़े और तर्क पेश कर रहे हैं. चाय की दुकानों से लेकर गली-मोहल्लों तक इस विषय पर चर्चा हो रही है और कई जगहों पर चुनाव में जीत-हार को लेकर दांव भी लगाए जा रहे हैं. नतीजों के आने के साथ ही प्रत्याशियों में भी तनाव का वातावरण हैं.
* मतपेटियों सुरक्षित स्थान पर
हालांकि मतपेटियां सीलबंद करके सुरक्षित स्थान पर रख दी गई हैं, फिर भी कई उम्मीदवार घबरा रहे हैं क्योंकि उन्हें वास्तविक परिणाम आने तक इंतज़ार करना होगा. इस बीच, चूंकि मतगणना 21 दिसंबर को है. इसलिए ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं और ईवीएम रखे गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण अधिकारियों की तरफ से नियमित किया जा रहा है. अब राजनीतिक दलों की परीक्षा 21 दिसंबर को होनेवाली हैं.





