अमरावती के नितिन हिवसे कन्झ्युमर फेडरेशन के डायरेक्टर बने
विठ्ठलराव भोसले के नेतृत्व में सभी 21 संचालक निर्विरोध

अमरावती/दि.5 – राज्य सहकारी संघ पर परचम लहराने के बाद बीजेपी गटनेता, विधायक प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी ग्राहक संस्था फेडरेशन पर भी अपना वर्चस्व सिद्ध किया है. कन्झ्युमर फेडरेशन के पंचवार्षिक चुनाव में विधायक दरेकर के मार्गदर्शन में ग्राहक सहकारिता आंदोलन के नेता विठ्ठलराव भोसले के नेतृत्व में सभी 21 निदेशक निर्विरोध चुने गए. उनमें अमरावती के नितिन बाबूराव हिवसे अन्य पिछडा वर्ग से चुने जाने की खबर है.
विजयी उम्मीदवारों में मुंबई के विठ्ठल नाना भोसले, संजय बाबूराव शेटे, अनिल रामचंद्र शिंदे, पुणे-कोल्हापुर से बेलेकर प्रमोद, सुबराव अरुण कापसे, बाजीराव किसन पाटिल, मराठवाडा विभाग से परभणी के संदीप भंडारी, संभाजी नगर के अशोक जगताप और रामेश्वर सोनवणे, कोंकण व उत्तर महाराष्ट्र से ठाणे के नारायण गावंड, धुले के अनिल मूंधडा, नाशिक के संजय पाटिल, अमरावती संभाग से अकोला के अनंतराव भुईभार, वर्धा के विजय मुले, नागपुर के राजेंद्र उतखेडे, सहकारी संस्थाओं से मुंबई के पुरुषोत्तम दलवी, ओबीसी से अमरावती के नितिन हिवसे, अनुसूचित जाति से नागपुर के अशोक धापोडकर, घुमंतू प्रवर्ग से मुंबई के लाला धायगुडे तथा महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से कोल्हापुर की शुभलक्ष्मी कोरे तथा मुंबई की वैशाली सावला का समावेश है.
सभी विजयी उम्मीदवारों ने विधायक प्रवीण दरेकर से भेंट कर कृतज्ञता व्यक्त की. विठ्ठलराव भोसले ने कहा कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थन एवं प्रवीण दरेकर के कुशल मार्गदर्शन में चुनाव निर्विघ्न हुआ. 21 उम्मीदवारों की निर्विरोध दैदीप्यमान विजय हुई है.





