महिला प्राध्यापक के घर चोरी
फ्लैट का ताला तोडकर 3.29 लाख रुपए का माल उडाया

* मनोर मांगल्य कार्यालय के पास की घटना
अमरावती/दि.5 – जूना बायपास पर मनोर मांगल्य मंगल कार्यालय के पास श्री अपार्टमेंट में चोरों द्वारा एक महिला प्रोफेसर के फ्लैट का ताला तोड़कर घर की अलमारी से 3 लाख 29 हजार रुपये के सोने के गहने चुराने की घटना सामने आई है. राजापेठ पुलिस ने इस घटना में चोरी का मामला दर्ज किया है.
श्री अपार्टमेंट निवासी आरती निरंजन गोंडाने ( 47) अचलपुर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनके पति अपनी सास की अस्वस्थता के कारण उनके साथ नागपुर में हैं. इसलिए पिछले कुछ दिनों से वह अपनी मां के साथ एक फ्लैट में रह रही हैं और रोज़ उनसे मिलने जाती हैं. वे अमरावती और अचलपुर आना-जाना करती हैं. बुधवार की सुबह उन्होंने फ्लैट को ताला लगा दिया और अपनी मां को साथ ले गई. उन्होंने अपनी मां को बियानी चौक में अपने नए घर के निर्माण स्थल पर छोड़ दिया और अचलपुर के लिए रवाना हो गई. जब वे शाम को लौटी और अपनी मां को घर साथ ले गई, तो उन्हें दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. जब वे अंदर गए और निरीक्षण किया तो उन्हें लोहे की अलमारी खुली मिली. साथ ही जब उन्होंने देखा कि लॉकर में सोने के गहने चोरी हो गए थे. प्राध्यापिका ने तत्काल राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. चोरों ने 20 ग्राम सोने का हार, 30 ग्राम सोने की चूड़ियां, पांच जोड़ी झुमके, बच्चों के लिए दो सोने के पेंडेंट, एक लड़की की बालियां जिनका कुल वजन 10 ग्राम था, 4 ग्राम की नथ ऐसे कुल 3 लाख 29 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस घटना में राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





