तेंदुए को पकडने वन विभाग एक्शन मोड में

शिरजगावं मोझरी क्षेत्र मेे भी दिखाई दिया तेंदुआ

* तिवसा तहसील में दो हफ्तों से तेंदुए का स्वच्छंद विचरण
* तेंदुए को पकडने के लिए लगाए गए पिंजरे और ट्रैप कैमरे
तिवसा /दि.5 – तहसील के विभिन्न स्थानों पर तेंदुए के दिखने और उसके स्वच्छंद विचरण के चलते फैली दहशत से नागरिक भयभीत हैं. पिछले 12 दिनों से तेंदुए के पीछे लगी वन विभाग की टीम को अभी तक उसे पकडने में सफलता नहीं मिली हैं, लेकिन अब वन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया हैं. तेंदुए को पकडने के लिए पगमार्क दिखाई देने वाले क्षेत्रों में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि शिरजगांव मोझरी के पास स्थित मौजा कोलवन में कई किसानों ने तेंदुए को देखा था. इससे किसानो व ग्रामीणो में भय का वातावरण हैं. ग्रमीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. हमेशा की तरह गुरूवार, 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के करीब शिरजगांव के किसान किसना हटवार अपने परिवार के साथ खेत का काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी उसके सामने अचानक तेंदुआ आ गया. भयभीत हुए गाव का रूख किया. ग्रामीणों द्वारा सूचना देते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान घटनास्थल पर तेंदुए के पगमार्क देखे गए. ग्रामीणों की मांग पर उस क्षेत्र में गश्त बढाई गई हैं. तथा तेंदुए को पकडने के लिए पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाया गया हैं.
शिरजगांव से थोडी दूरी पर स्थित कोळवन में भी गुरूवार, 4 दिसंबर की दोपहर को तेंदुआ नजर आने से किसान दहशत मेें हैं. कई बार शेंदूरजना बाजार, रघुनाथपुर, अजनसिंगी आदि क्षेत्रों में तेदुआ दिखने के बावजूद वन विभाग द्वारा उचित उपाययोजना न किए जाने से ग्रामीणोे मेे रोष का माहौल हैं. इस दौरान प्रहार के संजय देशमुख, तिवसा वनपाल महादेव गवई, डी. जी. जांभे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कांबले, पुलिस पाटील देवघरे सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे.

* गश्त बढाकर पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाएं गए
मौजा कोलवन में गुरूवार 4 दिसंबर की दोपहर को तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जांच मेें तेंदुए के पगमार्क दिखाए दिए. क्षेत्र में गश्त बढाकर पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं.
डी.जी. जांभे
वनपाल तिवसा

* परिसर में दहशत का वातावरण
खेत का काम पूरा कर परिवार के साथ घर लौटते समय रास्ते में अचानक तेंदुआ दिखाई दिया. मै और मेरा परिवार बहुत डर गया. साथ मेें मौजूद छोटी बच्ची को जैसे ही तेंदुआ दिखा. व इतनी डर गई की कुछ समय तक बोल नहीं पाई. तेंदुए को लेकर परिसर में दहशत का वातावरण हैं.
किसना हटवार,
किसान, शिरजगांव मोझरी

* वप विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चलाए
मौजा कोलवन क्षेत्र मेें बुधवार और गुरूवार को लगातार दो दिन तक तेंदुआ दिखाई दिया हैं. जिससे गांव के किसान और खेत मजदूर दहशत में हैं. वन विभाग ने पिंजरा लगाया हैं. लेकिन वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के साथ सर्च ऑपरेशन चलाए ताकि किसी भी अप्रीय घटना को टाला जा सके
प्रशांत कांबले
शिरजगावं मोझरी

Back to top button