दो किलो गांजे के साथ युवक धरा गया
क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती/दि.5 – गांजे की तस्करी करनेवाले एक युवक को क्राईम ब्रांच के दल ने गुरूवार की रात 7 बजे के दौरान गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम छाया नगर निवासी शेख अफजल शेख असगर (40) हैं.
क्राईम ब्रांच का दल गुरूवार की रात नागपुरीगेट थाना क्षेत्र में गश्त पर था तब एक युवक दुपहिया वाहन से गांजा लेकर जाता रहने की जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच के दल ने असोरिया पेट्रोल पंप के सामने जाल बिछाया और युवक की दुपहिया पर आते ही उसके कब्जे में लेकर तलाशी ली तब उसके पास से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया है.





