अग्रवाल समाज द्वारा ‘महालक्ष्मी वरदान दिवस’ का आयोजन
अग्र महिलाओं का उत्साहपूर्ण रिस्पांस

अमरावती /दि.5 – अग्रवाल समाज द्वारा गुरुवार को रंगारी गली स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में महालक्ष्मी वरदान दिवस का भव्य और सुंदर आयोजन किया गया. भजनसंध्या में सभी ने भक्तिभाव से भाग लिए, थिरककर आनंद व्यक्त किया. अग्रवाल महिलाओं का उत्साहपूर्ण सहभाग आयोजन को जोरदार और सार्थक कर गया. डॉ. दीपक चौधरी और वाद्य सहायकों ने प्रसिद्ध भजन प्रस्तुत किए. अग्र सखी मंजू नीरज केडिया महालक्ष्मी के रुप में नजर आई. सभी सखियों ने उनका झूमकर स्वागत किया. अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष समता केडिया, सचिव मीना केडिया, कोषाध्यक्ष मंजू धामोरिया, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्ष श्वेता केडिया, सचिव अनुश्री लोया, कोषाध्यक्ष स्मिता केडिया, पीआरओ दीपाली केडिया की पहल और मार्गदर्शन में आयोजन हुआ. कार्यक्रम पश्चात आरती और अल्पोहार का भी आयोजन रहा. मीनाक्षी केडिया, सारिका लोया, मंजू केडिया, नीतिशा केडिया, विद्या अग्रवाल, सावित्र जालान, सरला अग्रवाल, रमा लोया, जयश्री अग्रवाल, राधा अग्रवाल, अर्चना नांगलिया, मनीषा मित्तल, प्रिया गोयनका, संगीता अग्रवाल, राजकुमार चूडिवाला, संजय नांगलिया, सुशीला लोहिया, चेतन अग्रवाल, राजेश मित्तल, सतीश राजपुरिया आदि उपस्थित थे.





