निर्माणकार्य स्थल से दुपहिया वाहन चोरी

राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.5 – राजापेठ थाना क्षेत्र के सायंस्कोर के पास जारी निर्माणकार्य स्थल से एक कामगार की दुपहिया चोरी होने की घटना उजागर हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के पाचबंगला निवासी नरेंद्र गोंडाने (59) यह लोहा सेंट्रीग बांधने का काम करते हैं. वह अमरावती के किसी शिथिल ओंकारराव भेले नामक ठेकेदार के पास काम पर है और उनका सायंस्कोर मैदान के पास निर्माण कार्य का काम चल रहा हैं. हर दिन की तरह वह गुरूवार 4 दिसंबर को सुबह 7 बजे सेट्रींग के काम के लिए बडनेरा से निर्माणकार्य स्थल पर स्प्लेंडर प्लस दुपहिया क्रमांक एमएच 27/ बीएच 8464 पर सवार होकर पहुंचे. दोपहर 1 बजे के दौरान उन्हें काम के दौरान खिले की आवश्यकता पडी और वे अपनी दुपहिया के पास पहुंचे तक उन्हें काले रंग की अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. चोरी होने का पता चलते ही उन्होंने निर्माण कार्य स्थल पर ठेकेदार द्बारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को देखा तब दोपहर 12.35 बजे एक युवक दुपहिया चुराकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. नरेंद्र गोंडाने ने तत्काल राजापेठ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

 

Back to top button