शिवाजी विद्यालय के छात्रों ने लघुउद्योगों को दी भेंट
कंपनी के कामकाज की ली जानकारी

मोर्शी/दि.5 -शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के छात्रों ने कौशल विकास उपक्रम के अंतर्गत मोर्शी परिसर के विविध लघुउद्योगों को भेंट दी. छात्रों को लघुउद्योगों का कार्य समझने तथा ज्ञान प्राप्त होने के दृष्टिकोन से परिसर के श्री शुद्ध तेल घाणी इस लघुउद्योग को भेंट दी गई. इस अवसर पर विद्यालय के उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर ने छात्रों को तेल घाणी से किस प्रकार से विविध तेलबीज से शुद्ध तेल निकाला जाता है और यह शुद्ध तेल किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य को उत्तम रखता है, इस बारे में बताया. लघुउद्योग के संचालक गजानन पराते ने छात्रों को संपूर्ण तेल निकालने की प्रक्रिया प्रात्यक्षिक के माध्यम से समझायी. इस भेंट दौरान स्नेहा ठाकरे व प्राजक्ता जोशी का सहयोग छात्रों को मिला. विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने कहा कि, इस प्रकार के क्षेत्र भेंट से छात्रों में व्यवसाय कौशल विकास के गुण वृद्धिंगत होते है.





