जूनियर हैकेथॉन में छात्रों की कल्पकता को मिले पंख
कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते का कथन

* छात्रों ने तैयार किए विविध संशोधन मॉडेल्स को सराहा
अमरावती/दि.5 – शालेय उम्र में ही छात्रों ने कल्पनाशक्ति से परे तैयार किए विविध संशोधन मॉडेल्स देखकर छात्रों की कल्पनाओं को पंख मिले है, छात्रों द्वारा तैयार किए विविध मॉडेल्स इस बात का प्रतीक है. इसलिए शालेय छात्र भविष्य में निश्चित ही उंची उडान भरेंगे, यह बात कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने कही.
संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पहल से छात्रों के लिए ‘ज्युनियर हॅकेथॉन-2025’ का आयोजन किया गया था. कक्षा पाचवीं से दसवीं तक छात्रों ने स्पर्धा में भारी प्रतिसाद दिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते के हाथों हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा आयुक्त डॉ. सौम्या शर्मा (चांडक), कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे उपस्थित थे. विद्यापीठ अंतर्गत आने वाले इन्क्युबेशन सेंटर व मेधावाटिका स्टार्टअप के संयुक्त तत्वावधान में ज्युनियर हॅकेथॉन-2025 स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस समय इन्क्युबेशन सेंटर की संचालक डॉ. स्वाती शेरेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद यादव, इन्क्युबेशन सेंटर के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.





