अब कारंजा में जाली करंसी के बंडल जब्त

एक गिरफ्तार, बाकी फरार

वाशिम/दि.5 – जिले के कारंजा में पुलिस ने छापा मारकर 500 रुपए के नकली नोटों के असंख्य बंडल जब्त किए जाने का समाचार है. संबंधित आरोपी को दबोचा गया है. उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि, आरोपी पहले से ही अनेक प्रकरणों में लिप्त होने से उस पर कई केस दर्ज है.
सूत्रों ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर यहां गवलीपुरा में पुलिस ने छापा मारा, तब जाली करंसी जब्त की गई. जाली करंसी की मात्रा देख पुलिस भी दंग रह गई थी. दरअसल मानोरा के एक व्यापारी के साथ नकली नोट देकर फ्रॉड किया गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी. पुलिस उसी प्रकरण की तहकीकात कर रही थी कि, उसे संदिग्ध आरोपी के हुलिए के बारे में बताया गया, उस आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो जाली नोटों के काफी बंडल और सामग्री पुलिस के हाथ लगी है. आगे तहकीकात एसपी के मार्गदर्शन में जारी रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. आरोपी के कुछ साथियों को शीघ्र दबोच लेने का दावा जांच दल के सूत्रों ने किया है.

Back to top button