11 महीनों में शहर 37 मर्डर, वलगांव छोड सभी मामले सुलझे
कातिलाना हमले के 53 केसेस, छोटे-मोटे झगडों की संख्या 500 पार

* अमरावती आयुक्तालय का लेखा-जोखा
अमरावती /दि.5- अमरावती पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत गुजरते अंग्रेजी वर्ष में अपराधों का ब्यौरा लिया गया, तो पिछले साल की तुलना में हत्या के 5 मामले अधिक दर्ज होने की बडी जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस ने वलगांव थाना क्षेत्र के एक मर्डर केस को छोडकर बाकी सभी 36 प्रकरणों में आरोपी का पता लगा लिया. कुछ आरोपी जेल में डाल दिए गए. पुलिस सूत्रों ने 3 दिसंबर तक आयुक्तालय अंतर्गत 10 थाना क्षेत्रों में घटित अपराधों की जानकारी दी तो पता चला कि, शहरी क्षेत्र में कत्ल की 37 वारदातें हुई है.
* 2024 में हुए थे 32 के कत्ल
आयुक्तालय की बात करें तो पिछले वर्ष 2024 में हत्या की 32 घटनाएं हुई थी. 2025 में अब तक 37 मामले हो चुके हैं. ऐसे ही पिछले वर्ष कातिलाना हमले की 52 घटनाएं दर्ज है. चालू वर्ष में ऐसी 53 वारदातें हुई है. डकैती के मामले में वर्ष 2025 अब तक पिछले वर्ष 2024 से पीछे है. बीते वर्ष 14 केसेस दर्ज किए गए थे. अब इस वर्ष गत 3 दिसंबर तक डाके की केवल 9 घटनाएं दर्ज होने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
* अपराध शाखा ने खोज निकाले आरोपी
सुपारी मर्डर में अपराध शाखा ने निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में शानदार कामगिरी कर आरोपियों को खोज निकाला है. पुलिस का कहना है कि, हत्या के अधिकांश प्रकरणों का खुलासा और आरोपियों को दबोच लेने का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. निश्चित ही अपराधों की संख्या पर बहुत अधिक अंकुश नहीं लगा, किंतु आरोपी दबोचने में पुलिस तत्पर और सफल रही है. मर्डर के कुछ केसेस दिमाग घुमाकर रख देनेवाले रहे. उसमें भी अमरावती पुलिस की जांच बेहतर रही और आरोपियों को दबोच लिया गया.
* अमरावती का सालाना क्राइम ब्यौरा
घटना 2025 2024
हत्या 37 32
हत्या का प्रयास 53 52
डकैती 09 14
जबरन चोरी 89 74
सेंधमारी 242 267
चोरी 376 381
वाहन चोरी 344 393
रेप 43 51
विनयभंग 165 160
झगडे 512 560
दुर्घटना 312 384
अपहरण 113 148
फ्रॉड 36 39
कुल 2331 2555





