बडनेरा स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट देना बंद

भीड टालने के लिए रेलवे का निर्णय

अमरावती/दि.5 – मध्य रेलवे ने भीड को रोकने के लिए बडनेरा के साथ अकोला, शेगांव स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की विक्री रोक दी है. बता दें कि, आज और कल मुंबई जाने के लिए विशेष महापरिनिर्वाण दिवस यात्री गाडियां छोडी जा रही है. उसी प्रकार परसों-नरसों भी मुंबई से आनेवाली ऐसी स्पेशल ट्रेनों की भीड रहेगी. अत: 6 दिसंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की विक्री रोके जाने की जानकारी दी गई.
मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि, संपूर्ण मुंबई रुट के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट फिलहाल रोक दी गई है. नागपुर और अमरावती से अब मुंबई के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेने छोडी जा रही है. जिससे बाबासाहब के अनुयायी हजारों की संख्या में मुंबई चैत्य भूमि जा सके. लौटती यात्रा में भी अनेक अनारक्षित गाडियों की व्यवस्था मध्य रेलवे ने की है. लोगों से टिकट लेकर यात्रा करने का भी अनुरोध किया गया है.

Back to top button