कल्पना सहायता फाउंडेशन का आयोजन

15 दिसं. से माहेश्वरी भवन में श्रीमद् भागवत

* उज्जैन के डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी करेंगे विवेचन
अमरावती/दि.5 – कल्पना सहायता फाउंडेशन और पुरुषोत्तम रामविलास शर्मा परिवार ने आगामी 15 दिसंबर से स्थानीय माहेश्वरी भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया है. जिसमें उज्जैन के डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी कथा का विवेचन और प्रवचन करेंगे. वे श्री रामानुज कोट के पीठाधीश श्री स्वामी रंगनाथचार्य महाराज श्री के शिष्य है.
कथा की कलश यात्रा 15 दिसंबर को प्रात: 9 बजे माहेश्वरी भवन, राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, भाजपा अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अंबर आयदे प्रमुखता से उपस्थित रहने की जानकारी भाजयुमो अध्यक्ष विजय उर्फ विक्की शर्मा ने दी.
शक्ति पीठाधीश शक्ति महाराज की प्रेरणा से आयोजित कथा के प्रवक्ता डॉ. श्री माधव प्रपन्नाचार्य 10 वर्ष की अल्पायु से वेद, धर्म दर्शन शास्त्रों के अध्ययनकर्ता है. आपने अयोध्या, काशी, श्रृंगेरी, हरिद्वार, अवंतिका में विज्ञ गुरुजनों के आशीष से ऋग्वेद संहिता, न्याय शास्त्र, व्याकरण, वेदांत तथा ज्योतिष्य विज्ञान का अध्ययन किया है. साथ ही आप पुणे की सिम्बायोसिस विद्यापीठ से एमबीए की उपाधि से अलंकृत है. सांसारिक जीवन का त्याग कर आपने रामनुजकोट उज्जैन अवंतिका पीठाधीश श्री रंगनाथाचार्य जी के चरणाश्रृत होकर भागवत सेवा एवं जनकल्याण का सुसंकल्प लिया है. विशेष प्रवचनकार के रुप में समस्त भारत वर्ष में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं उपासना में आप लीन है. आपको फ्रान्स की इकोल रॉबर्ट डी यूनिवर्सीटी सोरबोन द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया गया.
भागवत कथा के 7 दिवसीय ज्ञानयज्ञ में अवश्य लाभ लेने का अनुरोध सर्वश्री मुन्नालाल शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, सचिन शर्मा, अमित शर्मा, जय शर्मा, उदय शर्मा, विजय शर्मा, सागर शर्मा, राजकुमारी शर्मा, मीना शर्मा, मर्यादा शर्मा, शालिनी शर्मा, स्मृति शर्मा, रोशनी शर्मा, मोनिका शर्मा, चंचल शर्मा, सत्यनारायण-ममता तिवारी, सुनील-सुनीता शर्मा, नटवर-सुनीता जोशी, राजीव-पूजा जोशी, पंकज-पूनम गांधी, कृणाल-श्रृती देशमुख, निखिल-भावना दीक्षित, शिल्पज-ऐश्वर्या घोंगडे, उत्कर्ष-प्रियंका शर्मा, संदीप गौर, रंजना गौर, संतोषसिंह चंडेल, योगिता चंडेल, प्रमोद चंडेल, अबिता चंडेल, अर्जूनसिंह गौर, अनीता तिवारी आदि ने किया है.

Back to top button