एक रात में तीन दुकाने फुटी, लाखों का माल चोरी
बडनेरा शहर के जयहिंद चौक स्थित मनपा मार्केट की घटना

* व्यापारियों में दहशत, पुलिस सेेंधमारों को पकडने में विफल
अमरावती/दि.5- बडनेरा शहर के जयहिंद चौक नई बस्ती स्थित मनपा व्यापारी संकुल में गुरूवार 4 दिसंबर की देर रात शातिर चोरों ने तीन दुकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपए का माल चुरा लिया. चोरी की यह घटना शुक्रवार 5 दिसंबर को सुबह प्रकाश में आई. चोरी की इन घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हैं. पिछले एक पखवाडे में इस तरह की चोरी की यह दूसरी घटना है. इसके बावजूद बडनेरा पुलिस अब तक शातिर चोरों का सुराग लगाने में विफल साबित हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक जयहिंद चौक के मनपा मार्केट में रूची स्टील फर्निचर का शटर तोडकर अज्ञात चोर ने दुकान में से एक सोने की अंगुठी, दो चांदी के सिक्के चुरा लिए. इसी लाईन जय बुट हाउस में भी सेंध लगाकर शातिर चोर ने माल चुरा लिया. इसी दूकान से सटकर वनिता दवाखाने का भी शटर तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया. आज सुबह व्यापारी जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तब जय बुट हाउस का शटर खुला दिखाई दिया. व्यापारी ने तत्काल जय बुट हाउस के संचालक से संपर्क कर घटना की जानकादी. तब इसी लाईन में रूची स्टील फर्निचर के शटर के ताले भी टूटे नजर आए. कुछ ही समय में व्यापारी दुकानों पर पहुंचे. चोरी होने का पता चलते ही तत्काल बडनेरा पुलिस को जानकारी दी गई. रूची स्टील फर्निचर के संचालक के मुताबिक दुकान के काउंटर से 8 ग्राम की सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के के अलावा कुछ माल भी चुराकर शातिर चोर ले गए. दूकान का सारा सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ था. इसी तरह जय बुट हाउस से शातिर चोर नकत रकम व कुछ माल चुराकर ले गया.
* सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद
रूची स्टील फर्निचर के बाजू में स्थित सोडा शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हुई हैं. इसमें शातिर चोर सब्बल से शटर तोडता हुआ दिखाई दे रहा हैं. इस घटना में शातिर चोर ने शटर तोडने के बाद किसी बच्चे की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम दिया रहने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.
* कुछ दूरी पर ही है पुलिस स्टेशन
मनपा के जिए मार्केट में एक ही रात चोरी की तीन घटनाएं हुई वह जयहिंद का मार्केट बडनेरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हैं. इसी मार्ग से रेलवे स्टेशन की तरफ जाना पडता है. इस मार्ग पर 24 घंटे यातायात रहता हैं. चहल-पहल वाले इस मार्ग के मनपा मार्केट में चोरी की घटना घटित होने से व्यापारियों में तीव्र रोष व्याप्त है. रात के समय बडनेरा पुलिस की गश्त दिखाई नहीं देती. इसके पूर्व भी शिवाजी चौक की चार दूकानों में चोरी हुई थी. लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं लग पाया है.





