सेस के मुद्दे पर फसल मंडी बंद

करोडों का कारोबार ठप

* राज्यव्यापी आंदोलन
अमरावती/ दि. 5- फसल मंडी का प्रति क्विंटल सेस को हटाने के मुद्दे पर राज्यव्यापी हडताल के कारण जिले की सभी एपीएमसी में आज कारोबार बंद रहा. फलस्वरूप करोडो का लेनदेन ठप रहने की जानकारी मिली है. जिले की अमरावती सहित सभी मंडियां आज बंद रही. अकेले अमरावती मंडी में ही फिलहाल सीजन होने से करोडों का कारोबार होता है. सोयाबीन, कपास और अन्य उत्पादों की आवक मंडियों में जारी है. फसल मंडी पदाधिकारियों ने दावा किया कि गुरूवार को ही किसानों, अडते, व्यापारियों को इस विषय में सूचित कर दिया गया था. ऐसे में आज खरीदारों के बिना राज्यव्यापी बंद के कारण सभी मंडियों में सन्नाटा रहा.
खरीदारों ने आज का बंद आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अमरावती मंडी के खरीददार असो. ने आज मार्केट यार्ड में कामकाज बंद रखने बाबत फसल मंडी समिति को सूचित कर दिया था. जिससे मंडी में सन्नाटा छाया रहा.

Back to top button