बीच सडक पर पत्नी पर चाकू से हमला

मोर्शी शहर के समर्थ कॉलोनी की घटना

मोर्शी/ दि. 6 – अपनी मां के साथ सडक से पैदल जा रही महिला पर उसके पति ने चाकू से हमला कर दिया. 4 दिसंबर को दोपहर 4.30 बजे के दौरान मोर्शी शहर के समर्थ कॉलोनी परिसर में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में मोवाड निवासी पायल (31) की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने आरोपी धीरज (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक पायल का वर्ष 2022 में धीरज के साथ विवाह हुआ . लेकिन दोनों के बीच मतभेद निर्माण होने से वे पिछले साल से अपने मायके में माता-पिता के पास रहती है. 4 दिसंबर को दोपहर के समय पायल अपनी मां के साथ समर्थ कॉलोनी के तरफ से घर पैदल जा रही थी. उस समय धीरज वहां पहुंचा. उसने कोई बातचीत न करते हुए पायल के साथ मारपीट शुरू कर दी और घरेलू इस्तेमाल का चाकू उसके गर्दन पर मार दिया. इस कारण पायल जख्मी हो गई. पायल की मां ने मध्यस्थी करने का प्रयास किया. तब आरोपी ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया और दोनों मां बेटी को जान से मारने की धमकी दी. इस विवाद में धीरज ने अपनी सास के हाथ का मोबाइल भी फेंक दिया. जिससे उनका 15 हजार रूपए का नुकसान हो गया. मां- बेटी की चीख पुकार से क्षेत्र के नागरिक जमा हो गये. तब आरोपी धीरज वहां से भाग गया. पुुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button