फ्लैट में सेंध लगाकर 94 ग्राम आभूषण उडाए

अमरावती/ दि. 6 – एमआयडीसी पुराना बायपास मार्ग के अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सेंध लगाकर 94 ग्राम सोने के आभूषण शातिर चोर ने चुरा लिए. 3 दिसंबर को सुबह 9. 15 से शाम 7 बजे तक दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने आरती गोंडाणे (47) की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.
आरती गोंडाणे हर दिन की तरह शाम के समय ड्यूटी से घर लौटी तब उसे अपने फ्लैट के दरवाजे पर लगाया ताला टूटा नजर आया. घर में जाकर देखा तब सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था. अलमारी के लॉकर से सोने के आभूषण गायब थे. राजापेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





