भाजपा में रुक्मिणी नगर से भूषण फरतोडे की दावेदारी

अमरावती /दि.6 – मनसे छोडकर भाजपा में प्रवेश कर चुके भूषण फरतोडे द्वारा प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा से मनपा चुनाव हेतु भाजपा की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की गई है. रुक्मिणी नगर परिसर के युवाओं के बीच अपनी मजबूत पकड रखने के साथ ही रुक्मिणी नगर गणेशोत्सव मंडल सहित क्षेत्र के सामाजिक व क्रीडा मंडलों के साथ प्रत्यक्ष संबंध रखनेवाले भूषण फरतोडे लंबे समय से सार्वजनिक व राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है और इससे पहले उन्हें अमरावती शहर में मनसे के प्रमुख पदाधिकारियों में से एक माना जाता था. परंतु कुछ समय पडले भूषण फरतोडे ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल एवं भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे की उपस्थिति के बीच भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया था. साथ ही अब उन्होंने प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा से मनपा चुनाव हेतु भाजपा की टिकट के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है. साथ ही साथ इस प्रभाग से मनपा का चुनाव लडने की तैयारियां भी शुरु कर दी है.





