लाखों का माल उडानेवाला शातीर चोर गिरफ्तार

चाकू की नोक पर सराफा व्यापारी के घर से उडाया था माल

यवतमाल /दि.6 – वणी शहर में सराफा व्यापारी के घर में 29 नवंबर की देर रात हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सेंधमार को गिरफ्तार कर 13 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक व्यापारी संजय नीलकंठ कोंडावार (74) और एक सुरक्षा गार्ड को चाकू की नोक पर पीटकर उनसे 12 लाख 85 हजार रुपए के सोने के गहने और नकद राशि लूट ली गई थी. इस मामले में वणी थाने में मामला दर्ज था. अपराध शाखा के दल ने मिली जानकारी के आधार पर संदिग्धो की तलाश शुरु कर दी थी और इस प्रकरण में यवतमाल निवासी सागर बजरंग धोंगडे (34) के शामिल होने का पता चला था. पुलिस ने उसे उमरसारा रोड के कॉलेज चौक से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी. उसने बताया कि, नागपुर निवासी वाघमारे, यवतमाल निवासी ऋतिक लिलाधर गेडाम (21) और चार अन्य लोगों की सहायता से इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सागर धोंगडे के पास से 65 हजार रुपए नकद और 11 लाख 87 हजार रुपए के सोने के आभूषण जब्त कर लिए गए है.

Back to top button