वासनिक ने किया बाबासाहब को अभिवादन

अमरावती– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरि निर्वाण दिवस उपलक्ष्य कांग्रेस के महासचिव तथा सांसद मुकुल वासनिक ने यहां इर्विन चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा को मार्ल्यापण कर अभिवादन किया. इस समय पूर्व मंंत्री डॉ. सुनील देशमुख, यशोमती ठाकुर, किशोर बोरकर और अन्य की उपस्थिति रही. किशोर बोरकर ने स्मारक के कार्यो की जानकारी वासनिक को दी.





