छात्रों के लिए गार्डन चौक में बस स्टॉपेज की मांग

प्राचार्य जयपुरकर ने विधायक केवलराम काले को सौंपा ज्ञापन

* आदिवासी विकास महामंडल पर नियुक्ति के लिए किया अभिनंदन
चिखलदरा/दि.6 -सिपना कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय, चिखलदरा में अचलपूर, परतवाडा, एकलासपूर, धोतरखेडा, धामणगाव गडी, मनभंग, आडनदी, मोथा मडकी आदि परिसर के विद्यार्थी हर साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने आते है. परंतु चिखलदरा का बस स्टॉपेज लोअर प्लॅटू में आने से छात्रों को वहां से महाविद्यालय तक पैदल सफर करना पडता है. बारिश के दिनों में यह सफर काफी कष्टदायक होता है. छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए उनके लिए गार्डन चौक, चिखलदरा में बस स्टॉप देने की मांग प्राचार्य राजेश जयपुरकर ने विधायक केवलराम काले से ज्ञापन द्वारा की. इस दौरान उन्होंने विधायक काले की नियुक्ति आदिवासी विकास महामंडल पर होने से उनका अभिनंदन किया. इस समय सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि, उक्त स्थान पर बस स्टॉप नहीं रहने से छात्रों को पैदल चलकर महाविद्यालय में आना पडता है. जिसके कारण काफी समय बर्बाद होकर छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होता है. साथही छात्राओं की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण होता है. इसलिए परतवाडा-चिखलदरा एसटी बस का समय सुबह 9, 9:30, 10 बजे करते हुए बस फेरियां गार्डन चौक तक बढाई जाए, यह मांग छात्रों ने और महाविद्यालय प्रशासन ने बार-बार की, परंतु एसटी महामंडल द्वारा नियमों का हवाला देकर इस मांग को नामंजूर किया गया. इस पृष्ठभूमि पर प्राचार्य राजेश जयपुरकर ने विधायक केवलराम काले से भेंट कर छात्रों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सुबह के फेरी की बसें गार्डन चौक तक चलाएं और शाम 4 बजे के बाद की बसें गार्डन चौक से छोडी जाएं, यह अनुरोध किया. जिस पर विधायक केवलराम काले ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया.

Back to top button