शितोले ने खुद के छोड दूसरे के प्लॉटों पर किए निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना अनुदान फ्रॉड

* पत्रकार परिषद में अनेक नागरिकों का आरोप
अमरावती/ दि. 6 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त अनुदान के फ्रॉड के साथ अपना प्लॉट खाली छोडकर दूसरे के प्लॉट पर निर्माण किए जाने का आरोप महाजनपुरा के अनेक नागरिकों ने आज क्षेत्र के दादाराव शितोले व अन्य पर लगाया. उन्होंने इसमें महापालिका की भी गलती निरूपित की. आज दोपहर श्रमिक भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में उक्त आरोप कर सबूत देने का भी प्रयास किया गया. प्रेस वार्ता में चंद्रकांत पाटिल, श्रीकांत पेठकर, जीतेन्द्र वाटणकर, सुरेखा ठाकरे, अरूण महाजन, उज्जैनकर, देव महाराज, पांगरे, मंगेश गुडधे, निशिकांत कालेे, प्रथमेश खर्चे, योगेश काहूरकर, प्रमोद पाटिल, प्रवीण पाटिल आदि ने आरोप किए.
इन नागरिकों ने थाने में भी शिकायत दिए जाने का दावा कर उसका ब्यौरा दिया और लाभार्थियों द्बारा विशाल जगताप के प्लॉट पर आवास योजना अंतर्गत निर्माण करने का आरोप किया. महापालिका और शासन से धोखाधडी करने का आरोप कर शितोले पर तत्काल अपराध दर्ज किए जाने की मांग रखी. उन्होंने दावा किया कि मनपा के संबंधित अधिकारी लाभार्थी का जगह का निरीक्षण हाल ही में करके गये है. उसमें भी गलत प्लॉट आरोपियों द्बारा बताए जाने और पीएम आवास योजना अनुदान का दूरपयोग किए जाने का आरोप नागरिकों ने किया है. मीडिया को इन लोगों ने अनुदान के लिए किए गये आवेदन से लेकर सभी प्रकार के ब्यौरे देने का प्रयत्न किया.





