ऑल इज वेल बताया गया
मंत्रालयीन सचिव का दौरा, मेलघाट के अधिकारियों की बढ गई थी धडकनें

* अभी भी अधिकारियों को कार्रवाई का डर सता रहा
चिखलदरा/ दि. 6 – बंबई उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं के कारण कोर्ट े के आदेश पर मंत्रालय से अधिकारी मेलघाट के दुर्गम भागों में आने को विवश हुए तो यहां के अधिकारी और कर्मचारियों की धडकनें बढ गई थी. ऐसे में जैसे तैसे शुक्रवार का उच्चाधिकारियों का दौरा पूर्ण हुआ. इस समय दुर्गम भागों के स्वास्थ्य केन्द्रों और आश्रम शालाओं में ऑल इज वेल दिखाया गया. बल्कि पिछले अनेक दिनों से यही दिखाने के लिए लोकल अधिकारी व कर्मी जुटे हुए थे. अभी भी इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई बताई जा रही है. सोमवार से विधान मंडल का शीतसत्र नागपुर में प्रारंभ हो रहा है.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव र्डॉ. निपुण विनायक, आदिवासी विकास विभाग सचिव विजय वाघमारे, महिला व बाल कल्याण् विभाग सचिव अनूप कुमार यादव ने अमरावती संभाग आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, जिलाधीश आशीष येरेकर, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ चिखलदरा ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम शाला, अंगणवाडी केन्द्र का दौरा किया. चिखलदरा तहसील में वे काटकुंभ, चुर्णी, बिहारी, डोमा, जरीदा, राहु, हात्रु, कुलंगना खुर्द , टेभ्रुसोंडा तथा धारणी तहसील के अनेक गांवों में गये. वहां मौजूद कर्मचारियों से बात की. उसी प्रकार कुपोषण और बाल मृत्यु, माता मृत्यु की जानकारी ली. आदिवासी विकास विभाग की विभिन्न आश्रम शालाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ प्रत्यक्ष अवलोकन किया. निर्देश दिए.
प्रधान सचिव डॉ. पवार खडीमल और माखला में
प्रधान सचिव डॉ. बी.जी. पवार ने खडीमल और माखला दुर्गम गांवों में भेंट दी. माखला में भेंट देने का निवेदन सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय सायरे के हस्ते भेजा गया था. सरपंच शंकर दारशिंबे, पुलिस पाटिल शिव कली सेलूकर , ग्रामसेवक मावस्कर ने सचिव डॉ. पवार को गांवों की समस्या के बारे में बताया.
हमारे ग्राम को प्रधान सचिव ने भेंट दी. हमने उन्हें पेयजल की समस्या दूर करने और बारिश के दिनों में सोलर मोटर नहीं चलने की जानकारी दी. उसी प्रकार जमीन के भीतर से बिजली लाइन डालकर महावितरण की बिजली सप्लाई शुरू करवाने एवं टेंभूरूढाना बस्ती हेतु स्वतंत्र पानी की टंकी स्थापित करने का अनुरोध किया.
– देवकी मधु मावस्कर, उप सरपंच माखला





