क्रिकेट की गेंद लाते समय लगा शॉक, किशोर की मृत्यु

कोल्हापुर/ दि. 6 – क्रिकेट खेलते समय जरा सी लापरवाही के कारण आज सुबह यहां उजलाई वाडी में एक 13 साल के शालेय छात्र की बिजली की हाईटेेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मृत्यु हो गई. वह मित्रों के साथ घर की छत पर क्रिकेट खेल रहा था. गेंद पडोसी की छत पर गई. उसे लाने जाते समय मोहम्मद उफान, असीफ बागवान छत के पास से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी जान चली गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना विमानतल रोड के पास हनुमंत खांडेकर के घर की छत पर घटी. गोकुल शिरगांव पुलिस थाने में अन एक्ट एक्सीडेंट के रूप में दर्ज की गई है. संपूर्ण परिसर में शोक व्याप्त है. अफान खांडेकर प्राथमिक शाला में कक्षा 7 वीं का छात्र था. वह दो फूट दूरी से ही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. उच्च दाब विद्युत लाइन का उसके गले से स्पर्श हुआ. जिससे वह नीचे गिर पडा. जगह पर ही मौत हो गई. तेज आवाज के कारण लोग मौके पर दौडे. अफान को एम्बुलेंस से सीपीआर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया. वह मिलनसार और पढाई में बडा होशियार था.





