अमरावती शहर पुलिस को और दो नई ‘मोबाइल फॉरेन्सिक वैन’ मिली
अब संगीन घटना घटित होने पर फॉरेन्सिक दल तत्काल पहुंच सकेगा घटनास्थल

* शहर पुलिस का काम हुआ ‘डिजिटल’
* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के प्रयास हुए सफल
अमरावती/दि.6 – अमरावती पुलिस आयुक्तालय को विविध संगीन घटनाओं में फॉरेन्सिक दल को तत्काल घटनास्थल पहुंचने के लिए मोबाइल फॉरेन्सिक वैन के अभाव में निर्माण हो रही समस्या को देखते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने गंभीरता से लेकर अथक प्रयास करते हुए गृह विभाग से दो नई मोबाइल फॉरेन्सिक वैन लाने में सफलता प्राप्त की है. यह दोनों नई वैन अमरावती पहुंच गई है. इस कारण अब यदि शहर में एक से अधिक कोई संगीन घटना घटित होने पर फॉरेन्सिक दल तत्काल घटनास्थल पहुंच जाएगा. अब पूरा काम आयुक्तालय का डिजिटल होता जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती पुलिस आयुक्तालय में पहले केवल एक ही मोबाइल फॉरेन्सिक वैन थी. यह वैन फिंगर प्रिंट दल के लिए थी. चोरी, हत्या व अन्य संगीन घटनाओं के समय फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दल को घटनास्थल पहुंचना पडता है. लेकिन अमरावती पुलिस आयुक्तालय में एक ही वैन रहने के कारण यदि एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक से अधिक घटना घटित हुई तो फॉरेन्सिक दल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दो से तीन घंटे लगते थे. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने राज्य के गृह विभाग की तरफ अथक प्रयास कर निर्माण हो रही समस्या से अवगत कराया. गृह विभाग ने भी इस बात को मानते हुए अमरावती पुलिस आयुक्तालय को दो मोबाइल फॉरेन्सिक वाहन उपलब्ध करा दिए है. यह दोनों वाहन अमरावती पहुंच गए है. यह सभी सुविधाओं से लैंस अत्याधुनिक वाहन है. अब पुलिस जांच में जो डिजिटल सबूत लगते है, वह सुविधा इस वाहन में उपलब्ध है. अमरावती पुलिस आयुक्तालय में अब ऐसे अत्याधुनिक तीन वाहन हो गए है. जिससे तत्काल घटनास्थल पहुंचने और जांच करने में आसानी हो गई है और आयुक्तालय का काम भी डिजिटल हो गया है.

* अब तत्काल दल पहुंचेगा
अमरावती आयुक्तालय परिक्षेत्र में अब यदि कहीं भी कोई संगीन घटना होती है, तो फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दल को घटनास्थल पहुंचने में आसानी हो गई है. दो नई मोबाइल फॉरेन्सिक वैन आ जाने से आयुक्तालय में तीन अत्याधुनिक वाहन हो गए है. इस कारण अब जांच में कोई समस्या निर्माण नहीं होगी.
– अरविंद चावरिया
पुलिस आयुक्त, अमरावती.





