नशे के व्यापार के खिलाफ पुलिस की विशेष सेल
अमरावती में आयजी शारदा राउत ने लिए खास भर्ती हेतु इंटरव्यू

* फिलहाल नागपुर, पुणे में है कार्यालय, संभाग के 5 जिलों से आए अभ्यर्थी
अमरावती/ दि. 6- गांजा, एमडी और अन्य नशीले पदार्थो के बढते गोरख धंधे पर अंकुश लगाने, प्रकरणों की तेजी से जांच, आरोपियों की धर पकड के लिए पुलिस का अलग से एनडीपीएस सेल कार्यरत हुआ है. जिसके फिलहाल नागपुर तथा पुणे में आयजी लेवल के दफ्तर है. इसी दफ्तर के अधीन एसीपी, डीसीपी, डीवायएसपी, निरीक्षक, पीएसआय, एएसआय की एक- एक पोस्ट की खास भर्ती के लिए विशेष पुलिस महानिरीक्षक शारदा ीराउत ने आज अमरावती आकर साक्षात्कार लिए. बताया गया कि चुने गये अधिकारियों को सीधे नशा विरोधी सेल में पद नियुक्ती मिलेगी और वे विशेष सेल के आयजी के अंतर्गत कार्य करेंगे.
5 जिलों से आए अफसर
नशा विरोधी सेल में विशेष भर्ती के इंटरव्यू देने संभाग के पांचों जिलों अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम से अधिकारी आए थे. एक- एक कर आयजी शारदा राउत ने इंटरव्यू लिए. अधिकारियों को नियुक्ति के बाद सीधे नशा विरोधी अभियान एवं पकडी गई ड्रग्ज की घटनाओं की जांच, आरोपियों की धर दबोच एवं कोर्ट में चार्ज शीट प्रस्तुत कर आरोपियों को सजा दिलाने के दायित्व दिए जायेंगे. यह भी बताया गया कि इन अधिकारियों पर सीधे आयजी एनडीपीएस को रिपोर्ट करने का दायित्व होगा.
अमरावती और क्षेत्र में नशा विरोधी सेल कालांतर में स्थापित हो सकता है. फिलहाल ड्रग्ज पकडे जाने की घटनाओं को देखते हुए खास आयजी की देखरेख में उपरोक्त अनुसार नियुक्त स्टाफ को जिम्मेदारी दी जायेगी . ऐसे मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ नशीले पदाथों की तस्करी और कारोबार पर अंकुश लगाने विशेष पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त कर शासन व्यापक स्टाफ नियुक्त कर रहा है. सेल के कार्यालय आगामी समय में संभाग के अन्य जिलों में भी कार्यरत किए जाने की संभावना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की.





