और 9 प्रभागों में सामने आए भाजपा के प्रबल दावेदारों के नाम

मनपा चुनाव के मुहाने पर भाजपा में टिकट के लिए जबरदस्त गहमा-गहमी

* कल 10 प्रभागों की सूची हुई थी ‘अमरावती मंडल’ में प्रकाशित
* पहली सूची के सामने आते ही भाजपा की कोर कमिटी में मचा था हडकंप
* आज 9 प्रभागों से टिकट की रेस में रहनेवाले दावेदारों के नाम आए सामने
अमरावती/दि.6 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय भाजपा में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. जिसके तहत कुल 22 में से 3 प्रभागों की 12 सीटों को छोडकर शेष 19 प्रभागों की 75 सीटों पर भाजपा में टिकट के लिए जबरदस्त गहमा-गहमी वाली स्थिति है. क्योंकि इन 75 सीटों में से अधिकांश सीटों पर एक-एक सीट के लिए कई दावेदार मैदान में है. वहीं कुछ सीटें ऐसी भी है, जहां पर आरक्षण के चलते दावेदारों की संख्या इक्का-दुक्का है और कुछ दावेदारों का रास्ता तो अभी से ही क्लीयर भी माना जा रहा है.
बता दें कि, गत रोज दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने प्रभाग क्र. 1 से प्रभाग क्र. 11 में प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी को छोडकर शेष 10 प्रभागों से टिकट की रेस में रहनेवाले दावेदारों के नाम प्रकाशित किए थे. जिसके बाद शहर भाजपा के पदाधिकारियों सहित कोर कमिटी के सदस्यों में अच्छे-खासे हडकंप वाली स्थिति बनी तथा कई पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को फोन करते हुए यह जानना चाहा कि, आखिर पार्टी की इतनी ‘कॉन्फीडेंसियल’ व ‘एस्क्ल्युसीव’ रिपोर्ट ‘अमरावती मंडल’ के हाथ कैसे लग गई. वहीं आज दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा प्रभाग क्र. 12 से प्रभाग क्र. 22 तक प्रभाग क्र. 15 व 16 को छोडकर शेष 9 प्रभागों में भाजपा की टिकट हेतु मैदान में रहनेवाले दावेदारों के नाम प्रकाशित किए जा रहे है.
ज्ञात रहे कि, मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने विगत दिनों ही मंडलनिहाय बैठकें लेते हुए चुनाव लडने के इच्छुक अपने दावेदारों के नामों को लेकर सर्वेक्षण करना शुरु किया था और पहले दौर का यह सर्वेक्षण अब लगभग पूरा हो गया है. जिसके चलते अब मनपा के करीब 19 प्रभागों से भाजपा की ओर से रेस में रहनेवाले दावेदारों के नाम भी अब सामने आ चुके है. वहीं मुस्लिम बहुल रहनेवाले तीन प्रभागों की 12 सीटों पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार ही खडे नहीं किए जाते. इन प्रभागों में प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी, प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा व प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर का समावेश है. इन तीन प्रभागों की 12 सीटों को छोडकर शेष 19 प्रभागों की 75 सीटों से चुनाव लडने हेतु भाजपा के पास दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या है.
बता दें कि, भाजपा द्वारा जब अपने सर्वेक्षण के तहत इच्छुकों के प्राथमिक इंटरव्यू लिए गए तब टिकट के लिए इच्छुकों की संख्या 600 से भी अधिक थी, ऐसी जानकारी है. जिसमें से पार्टी ने अलग-अलग प्रभागों व सीटों पर अपनी अच्छी-खासी मजबूत पकड रखने के साथ ही पार्टी के प्रति समर्पण रखनेवाले 150 से 200 नामों को प्रबल दावेदारों की सूची में रखा है और इनमें से ही 75 दावेदारों के नाम पर टिकट की लॉटरी खुलनेवाली है. इन्हीं प्रबल दावेदारों के नामों की सूची विगत दो दिनों के दौरान दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा प्रकाशित की गई है. इसके तहत गत रोज 10 प्रभागों और आज 9 प्रभागों से दावेदार रहनेवाले लोगों के नाम प्रकाशित किए गए है.                             प्रभाग क्रमांक 12 स्वामी विवेकानंद प्रभाग
स्मिता दिनेश सूर्यवंशी, रजनी आमले, अलका ताई सरदार, राजीव मेटे (पति-पत्नी दोनो रेस में), लखन राज, संतोष कावरे, श्रीकांत धानोरकर, नीलेश शिरभाते, राधा कुरील (पति-पत्नी दोनो रेस में)

प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ गौरक्षण
प्रशांत देशपांडे, रश्मी नावंदर, प्रिया सोनी, मिलींद बांबल, स्वाती कुलकर्णी, विशाल कुलकर्णी, योगेश वानखडे, लविना हर्षे, सविता भागवत (बोधनकर), प्रवीण वैश्य, नीरज चेडे.

प्रभाग क्रमांक 14 जवाहर गेट बुधवारा
विवेक कलोती, संगीता बुरंगे, सुधीर बोपुलकर, अवि देउळकर, अनिता चौबे, कविता तिवारी, मोनिका विक्की शर्मा, कांचन उपाध्याय, राजा खारकर.

प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर
आशीष अतकरे, सचिन रासने, सुनील सावरकर, रवि पारवे, संतोष पिंडेकर, सुनंदा खरड, सुधीर वाघ, दीपक पोहेकार, अर्पिता गाजे, मृणाली चौधरी, आरती रुद्राकार.

प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ
चेतन पवार, अनिता राज, ललित समदुरकर, बलदेव बजाज, राजेश शादी, सुधा तिवारी, पद्मजा ताई कौंडण्य

प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर
तुषार भारतीय, चेतन गावंडे, रेखा भूतडा, लता देशमुख, गंगा खारकर, सचिन फणसे, कार्तिक सामदेकर, अलकाताई सप्रे, ज्योतिताई वैद्य.

प्रभाग क्रमांक 20 सुतगिरणी
सुनील काळे, मंगेश खोंडे, वंदना हरणे, भारती गुहे, जय माहोरे, मेघा हिंगासपुरे, राजेंद्र तांबेकर.

प्रभाग क्रमांक 21 जुनी बस्ती बडनेरा
छाया अंबाडकर, गंगा अंभोरे, गौरव बानते, योगेश निमकर, अंकेश गुजर, भारती डेहनकर, विकास सुने.

प्रभाग क्रमांक 22 नवी बस्ती, बडनेरा
किशोर जाधव, संजय कटारिया, नरेश धामाई, टेकचंद केशवानी, तृप्ती वाठ, सतनामकौर हुडा, कल्पना भैसे, पूजा जोशी, बरखा शर्मा, शुभांगी भोंगाडे, पूजा धामाई, गौरी मेघवानी, उज्वला कालबांडे, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, विश्वजीत डुमरे, रवि मुळे, सुनील लोयबरे, राजू भोंगाडे, रोशनी वाकडे.

Back to top button