20 किलो की गणेश मूर्ति चुरानेवाला दबोचा

खोलापुरी गेट डीबी टीम द्बारा कार्रवाई

अमरावती/ दि. 6- प्रभु विहार पार्वती नगर के कैटरल राजेश मिश्रा के गोदाम से चुराई गई 20 किलो वजनी गणेश मूर्ति और अन्य सामग्री चुरानेवाले आरोपी और उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोचा है. मुख्य आरोपी अजय दिनेश पलटनकर, विकास बागडे (यवतमाल) से खोलापुरी गेट थाने की डीबी टीम ने चांदी की मूर्ति बरामद कर ली है.
यह कार्रवाई गौतम धुरंधर, राजेश चौधरी, अमोल नकाशे, अंकुश कडू ने की. इस मामले में खोलापुरी गेट थाने में ही अपराध क्रमांक 73, धारा 334, 305, 3(5) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर माल भी जब्त कर लिया.

Back to top button