प्रसिद्ध चित्रकार ओंकार पवार श्री आर्ट कला वर्ग में

कल चित्रकला मार्गदर्शन व प्रशिक्षण का आयोजन

अमरावती/दि.6-महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध चित्रकार ओंकार पवार रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे स्थानीय कला वर्ग श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती में चित्रकला विषय में व्यक्ती चित्रकला मार्गदर्शन व प्रशिक्षण देने वाले है. यह कार्यक्रम श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती में होने वाला है और अमरावती वासियों के लिए नि:शुल्क रहेगा.

Back to top button