पथ्रोट में ढाबे के सामने मिला युवक का शव

ठंड से मौत की आशंका, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से हुई पहचान

पथ्रोट/दि.8 – पथ्रोट से अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर स्थित राजपूत ढाबे के सामने रविवार, 7 दिसंबर की सुबह एक युवक मृत अवस्था में मिला. ढाबे के मालिक अलकेश नरेटे सुबह अपना ढाबा खोलने पहुंचे, तभी उन्हें सडक किनारे युवक का शव दिखाई दिया. हाल ही में नरेटे के पिता का निधन होने के कारण ढाबा कुछ दिनों से बंद था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर शव के फोटो वायरल करने से उसकी पहचान उजागर हुई. युवक की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन ठंड के कारण मौत की आशंका जताई जा रही हैं. मृतक का नाम बारगणपुरा, अंजनगांव सुर्जी निवासी प्रमोद लक्ष्मणराव भोंडे (35) हैं.
जानकारी के अनुसार धाबे के सामने युवक का शव दिखते ही अलकेश ने तुरंत पथ्रोट पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी रवींद्र शिंपी सहकर्मी आशीष भावे और चालक संदीप खेलकर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के दौरान युवक की पहचान नहीं हो पाई. इसी बीच पुलिस कर्मी आशीष भावे ने मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद कुछ ही देर में पहचान हो गई. मृतक के बडे भाई मौके पर पहुंचे और पहचान की पुष्टि की. परिवार के अनुसार प्रमोद शनिवार से घर से लापता था.

Back to top button