झिरी मंदिर में भक्तिभाव से मनाया दत्त जन्मोत्सव

श्रद्धालुओं की उमडी भीड

अमरावती/दि.8बडनेरा के ब्रह्मचारी योगिवर श्री सीताराम महाराज टेंब्ये संस्थान, दत्त मंदिर झिरी में दत्त जन्मोत्सव बडे ही उत्साह और भक्तिभाव से मनाया गया. मंदिर में गुरुवार को सुबह से ही भक्तों की भीड उमडी थी. नौ दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों से दत्त जयंती मनाई गई. जागृत देवस्थान के रूप में प्रसिद्ध दत्त मंदिर झिरी में दत्त जयंती अवसर पर सोपान महाराज गोडबोले ने दत्त जन्म का कीर्तन प्रस्तुत किया. शाम 6 बजे जन्मोत्सव मनाने के बाद दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की कतार लगी. 28 नवंबर से 6 दिसंबर दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शनिवार को महाप्रसाद का सैकडों भक्तों ने लाभ लिया. दत्त जयंती उत्सव निमित्त मंदिर में आकर्षक सजावट की गई थी.

Back to top button