अमरावती में अटल दौड स्पर्धा 25 को

राज्यस्तरीय हाफ मैरेथान के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन

अमरावती/ दि. 8 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त अमरावती शहर में राज्यस्तरीय अटल दौड- हाफ मैैरेथॉन का आयोजन किया गया है. गुरूकुल बहुउद्देशीय संस्था और अमरावती जिला अ‍ॅथलेटिक्स संगठना के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसंबर को यह स्पर्धा होगी. इस राज्यस्तरीय मैरेथॉन के नियोजन के लिए मुख्य कार्यालय बनाया गया. इसका उदघाटन शनिवार को बडनेरा मार्ग पर मंत्री मोटर्स के सामने किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल र्बोंडे, तुषार भारतीय, शिवराय कुलकर्णी, रविन्द्र खांडेकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, गजानन कोल्हे, नितिन पोटे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
उदघाटन के अवसर पर बोलते समय डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि अटल दौड का उद्देश्य समाज में आरोग्य एकता और सकरात्मकता का संदेश पहुंचाना है. अटल जी की जयंती निमित्त उसके दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के योगदान की याद करने के लिए विशेष स्पर्धा आयोजित की गई है. शिवराय कुलकर्णी ने बताया कि इस उपक्रम के कारण युवकों में फिटनेस के संबंध में जागरूकता बढेगी और शहर में उत्साह का वातावरण निर्माण होगा. तुषार भारतीय ने कहा कि अटल जी ने सदैव युवा शक्ति पर विश्वास रखा है. यह दौड उनके विचारों को आगे बढाने का प्रयास है.
पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि मैरेथान यह केवल क्रीडा स्पर्धा न होकर समाज को एकजुटता में ले जानेवाली कडी है. अनुशासन, संयम और टीम स्पिेरिट की सीख देनेवाली यह स्पर्धा अटल जी को सच्ची आदरांजलि रहेगी. कार्यक्रम का संचालन मंदार नानोटी ने किया. प्रास्ताविक गजानन कोल्हे ने माना. आभार प्रदर्शन प्रशांत शेगोकर ने किया. कार्यक्रम में शहर के विविध संगठन के प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. आयोजकों ने नागरिकों से बडी संख्या में भाग लेने का आवाहन किया है.

Back to top button