बेसहारों को कंबल का वितरण

इंसाफ युवा संगठन के यासीर भारती की सेवा

अमरावती/ दि. 8 कडकडाती ठंड में सडक किनारे खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करनेवाले बेसहारों में इंसाफ युवा शक्ति संगठन के यासीर भारती की ओर से कंबल का वितरण कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया.
एक कदम इंसानियत की ओर इस ध्येय को सामने रख इंसाफ युवा शक्ति संगठन की ओर से खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करनेवाले बेसहारों व अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों के साथ आनेवाले रिश्तेदारों में कंबल का वितरण किया. करीब 100 कंबलों का वितरण किया. इस दौरान संगठन के सलीम भाई, शेख नूरी, हबीब चचा, रज्जाक भाई, गजु भाई, अनस भाई, अदनान तैफ, राजा अनीस, सईद भाई, अजहर भाई, जाकीर भाई आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button