किसान की सर्पदंश से मौत

वरूड/दि.8 – वरूड तहसील के वाठोडा ग्राम निवासी एक 55 वर्षीय किसान की खेत में फवारनी करते समय सर्पदंश से मृत्यु हो गई.मृतक किसान का नाम पुंडलिक विश्राम गायकी हैं.
जानकारी के मुताबिक किसान पुंडलिक गायकी अपने खेत में फवारनी के लिए गया था उस समय उसे सर्पदंश हुआ था. उसे तत्काल अमरावती से नागपुर रेफर किया गया. लेकिन 21 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. 6 दिसंबर को वरूड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





