दूसरी प्रसूति के समय तीन वर्ष पूर्व हुए बाल विवाह का चला पता

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.8 -वर्ष 2022 में हुआ बालविवाह उस समय छिपाया गया. लेकिन दूसरी प्रसूति के समय यह बात उजागर हुई. चांदूर रेलवे में मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय पीडिता की शिकायत पर शनिवार 6 दिसंबर की शाम 25 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
मोर्शी के शासकीय अस्पताल में पीडिता की दूसरी बार प्रसूति हुई. दूसरी बार प्रसूत महिला की आयु अभी 19 साल हैं. इस कारण उसकी पहली प्रसूति अथवा वह गर्भवती नाबालिग अवस्था में रहते होने की बात डॉक्टरों के ध्यान में आयी. उन्होंने यह बात मोर्शी पुलिस को बताई. पुलिस ने उपजिला अस्पताल पहुंचकर उनके परिजनों के सामने बयान दर्ज किया. घटनास्थल चांदुर रेलवे रहने से यह मामला वहां भेज दिया गया. संबंधित पीडिता के बयान के मुताबिक वर्ष 2022 में वह 16 साल की रहते उसका विवाह कर दिया गया था. विवाह होने के बाद वह पति के साथ रहती थी. इसके पूर्व उसे पहली बेटी हैं. वह पिछले 7-8 माह से मोर्शी में रहती है. हाल ही में उसके पेट में गर्भ होने से उसकी सास ने मोर्शी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया था. वहां उसने बेटी को जन्म दिया. उस समय पीडिता का तीन वर्ष पूर्व बाल विवाह होने का पता चला. यह बात मोर्शी पुलिस समेत बाल कल्याण समिति को सूचित की गई.

Back to top button