अमरावती से हजारों हुए शहादत शताब्दी समारोह में सहभागी

अमरावती– हिन्द की चादर गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें बलिदान दिवस उपलक्ष्य में रविवार को अमरावती से हजारों सिख और सिंधी समाज सहित अन्य समाज के लोग बडे उत्साह से एड वासुदेव नवलानी, बलदेव बजाज, दुर्गा नवलानी, निशा भारानी, बिटटू उर्फ रवीन्द्र सिंह सलूजा और गणमान्य के नेतृत्व में नागपुर को नारा हेतु प्रस्थान करते हुए.





