‘सुमिरन कीर्तन’ 31 दिसं. को
दीवाने बाबा के परिवार का पुन: आयोजन

* राजस्थान के नरेश प्रजापत बहाएंगे भक्ति सरिता
अमरावती /दि.8 – दीवाने बाबा के परिवार ने अपने घोषवाक्य ‘ना होटल जाएंगे, ना डिस्को जाएंगे, नया वर्ष बाबा तेरे साथ मनाएंगे’ को अपना रखा है. इसी कडी में सतत चतुर्थ वर्ष 31 दिसंबर को ‘सुमिरन कीर्तन’ का आयोजन रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में किया है. इस बार राजस्थान से जसगायक नरेश प्रजापत को आमंत्रित किया गया है. वे अपने साथियो संग 31 दिसंबर की रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक भक्ति सरिता बहाएंगे.
दीवाने बाबा के परिवार ने शहर के सभी धर्मप्रेमियों से उक्त आयोजन में उत्साहपूर्ण सहभागिता का आवाहन कर पावन स्थल सतीधाम मंदिर अवश्य पहुंचने का अनुरोध किया है. परिवार का कहना है कि, सभी देवी-देवता के भजनों की यह अनूठी संध्या होगी. जिसमें अलौकिक श्रृंगार और पवित्र ज्योत के साथ फुलों की वर्षा एवं अन्य आयाम जोडे जाएंगे. बता दें कि, पिछले तीन वर्षों से अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या थर्टी फस्ट पर भक्ति संध्या का आयोजन उक्त दीवाने कर रहे हैं. आयोजन को जोरदार रिस्पॉन्स भी अमरावती और परिसर के नगरों-शहरों के लोग देते आए हैं. अत: अभी से आयोजन की जोरदार तैयारी चल रही है.





