सोलन प्लांट के पास दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

चांदूर-धामणगांव रेलवे मार्ग की घटना

चांदूर रेलवे/दि.8 – चांदूर रेलवे-धामणगांव मार्ग के आवादा सोलर प्लांट के पास शनिवार को दोपहर में भिषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में मांडवा निवासी दीपक राजेंद्र फरकाडे 34 गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथ दुपहिया पर सवार युवक के पैर और सिर पर गंभीर चोटे आयी हैं.
जानकारी के मुताबिक दोनों जख्मी युवक एमएच 40/ सीवाय 1216 पर सवार होकर धामणगांव रेलवे की तरफ जा रहे थे. वाहन पर से संतुलन बिगडने के कारण दुपहिया सडक किनारे रेलिंग पर टकराई. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद तत्काल आटो रिक्शा चालक की सहायता से नागरिकों ने दोनों युवकों को चांदुर रेलवे के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान नितीन शेंडे व चंदू गाडे ने घटनास्थल भेंट देकर पंचनामा किया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

 

Back to top button